अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष्य में "कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज करेगा विप्र अधिवक्ताओं का सम्मान"

रायपुर न्यायलय में विगत 25 वर्षों से लगातार वकालत कार्य कर रहे विप्र अधिवक्ताओं का अधिवक्ता दिवस के उपलक्ष्य में कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मान किया जाएगा । अध्यक्ष अरुण शुक्ल एवं सचिव संतोष दुबे ने बताया कि 3 दिसम्बर को देश भर में अधिवक्ता दिवस मनाया जाता है जिसके उपलक्ष्य में 8 दिसम्बर, रविवार को संध्या 4.30 बजे आशीर्वाद भवन बैरन बाजार रायपुर के सभागृह में 22 कान्यकुब्ज अधिवक्ताओं का शाल, श्रीफल, सम्मान पत्र एवं मोमेंटो से  सम्मान किया जाएगा । इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री टी. पी. शर्मा, प्रमुख लोकायुक्त छत्तीसगढ़, पूर्व न्यायमूर्ति छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष माननीय श्री शिव मंगल पाण्डेय, पूर्व जिला सत्र न्यायधीश छत्तीसगढ़ होंगे। कार्यक्रम के संयोजक अधिवक्ता श्री साजेन्द्र कुमार पाण्डेय तथा श्री अमित बाजपेयी हैं उन्होने बताया कि सम्मानित होने वाले विद्वान अधिवक्ताओ ने रायपुर न्यायालय मे लगातार 25 साल से अधिक विधिक सेवा पूर्ण किया है । इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद् के निर्वाचित सदस्यगण एवं रायपुर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव का भी सम्मान समाज द्वारा किया जायेगा ।