बेटी तो चली गई, अब हमें जान के बदले जान चाहिए: पीड़ित की मौत के बाद मां

उन्नाव दुष्कर्म पीड़ित की मौत हो चुकी है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पीड़ित की मां ने शनिवार को पवित्र समाचार  से कहा- हमारा तो सबकुछ उजड़ गया। अब जैसे हमारी बिटिया की जान गई है, हमें भी जान के बदले जान चाहिए। पीड़ित की बड़ी बहन ने कहा, ''जब तक आरोपियों को सजा नहीं मिलती, तब तक मेरी लड़ाई जारी रहेगी। अब चाहे मुझे भी जला दिया जाए, लेकिन मैं अपनी बहन के हत्यारों को नहीं छोड़ूंगी।''90% झुलसी उन्नाव की दुष्कर्म पीड़ित ने शुक्रवार रात 11.40 बजे कार्डियक अरेस्ट के बाद दम तोड़ दिया।