गुमला में बूथ में झड़प, युवक की मौत

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 20 सीटों पर शनिवार को 62.40% मतदान हुआ। इस दौरान गुमला के बघनी गांव में बूथ के पास सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक ग्रामीण की मौत हो गई। जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान हुआ जबकि अन्य 18 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ। इस चरण में मुख्यमंत्री रघुवर दास समेत 260 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें 29 महिला प्रत्याशी हैं। मतदाताओं की संख्या 48,25,038 है।