यूरोपियन थिंक टैंक ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, वहां की सेना के रबर स्टाम्प हैं। ऐम्सर्टडम के यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज ने यह बात पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख राशिद अहमद के बयान के आधार पर कही। राशिद ने कहा था कि कॉरिडोर की परिकल्पना पाकिस्तानी सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा की थी। थिंक टैंक ने कहा- राशिद के बयान से पाकिस्तान सरकार की हैसियत बेनकाब हो गई है। यह बयान देश में सरकार की कमजोरी को दिखाता है।
इमरान खान सेना के रबर स्टाम्प, करतारपुर पर मंत्री के बयान से साबित हुआ: यूरोपियन थिंक टैंक